सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

63 साल के बॉडी बिल्डर की सेहत का राज, शाकाहारी भोजन और 100 ग्राम घी रोज EDITORIAL KHANDWA KHANDWA, MADHYA PRADESH, INDIA नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए खंडवा के कांतिलाल जैन इंदौर रवाना, पत्रिका को बताया अपनी जवां होने का राज, इनके चेहरे की कांति देख सभी रह जाते हैं पीयूष तिवारी. खंडवा. मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चुने गए 63 वर्षीय कांतिलाल जैन आज भी नियमित दो घंटे जिम में पसीना बहाते हैं। मौसम कोई भी हो वह नियमित व्यायाम करना नहीं भूलते हैं। यही कारण है कि इस उम्र में भी वह युवाओं को मात दे रहे हैं। यह भी पढें: ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप मे खंडवा का नेत्रहीन सोनू बता दें कि 63 वर्षीय कांतिलाल जैन 19 फरवरी को इंदौर में होने वाली मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में एमपी का प्रतिनिधित्व करेंगंे। कांतिलाल की सेहत का राज नियमित व्यायाम और पौष्टिक आहार है। जैन बताते हैं मौसम कोई भी हो सुबह दो घंटे रोजाना व्यायाम करना नहीं छोड़ते हैं। साथ ही समय से भोजन करना, एक गिलास दूध और 100 ग्राम घी डाइट में शामिल है। वे कहते हैं कि नियमित दिनचर्या का ही परिणाम है कि मैं 63 साल की उम्र में फिट हूं और इस मुकाम पर पहुंचा हूं। यदि इस उम्र में मेरा चयन हुआ है तो मैं नेशनल चैम्पियन भी बनकर दिखाऊंगा। यह भी पढ़ें... दही और अलसी की दवा से ठीक हुए कैंसर मरीज यह भी पढ़ें... 101 साल की उम्र में हैं ब्रह्माकुमारी संस्था की चीफ, मात्र चौथी तक पढ़ी हैं दादी युवाओं को सीख : शाकाहारी भोजन करें, तंदुरुस्त रहें जैन युवाओं को सीख देते हुए कहते हैं कि यदि किसी युवा की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है तो उसकी पर्सनॉलिटी पर असर पड़ता है। इसलिए युवाओं को यदि अपना तेज बनाकर रखना है तो नियमित व्यायाम करना पड़ेगा। उससे उनके चेहरे पर तेज बना रहेगा। यदि आज के युवा मानते हैं कि मीट और दवाओं से बॉडी बनेगी तो यह गलत है। मैं शुद्ध शाकाहारी हूं इसके बाद भी फिट हूं। शाकाहारी भोजन कर हम तंदुरुस्त रह सकते हैं। ...और ये भी पढ़े: ढलती उम्र में युवाओं जैसी बॉडी 47 साल की उम्र में शुरू किया व्यायाम पहले मैं भी एक सामान्य आदमी था, लेकिन 40 के पार मुझे एेसा लगने लगा कि मैं बुढ़ापे की ओर जा रहा हूं। इसके बाद मेरे गुरु पहलवान डिगमचंद्र व्यास ने प्रतिदिन व्यायाम करने की सलाह दी, मैंने 47 की उम्र में नियमित दो घंटे सुबह 7 बजे से 9 बजे तक व्यायाम शुरू कर दिया। आज भी कोच चेतन गौहर की देख-रेख में व्यायाम करता हूं। इस उम्र में भी मुझे कोई बीमारी नहीं है और चुस्त-दुरुस्त रहता हूं। यह भी पढ़ें...खंडवा के कृपाशंकर को आमिर खान मानते हैं दंगल का गुरू ये है कांतिलाल की कांति का राज... 6 बजे सुबह उठना और नित्यक्रिया 6.30 बजे तक पूजा करना 7 से 9 बजे तक जिम में व्यायाम 10.30 बजे चार रोटी सब्जी, दाल-चावल घी के साथ 11.00 बजे घी डालकर एक गिलास दूध पीना 02.00 बजे मौसमी फल खाना 06.00 बजे तक भोजन करना और इसके बाद मिठाई खाना

बुढापे में भी सुडोल बाडी के राज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कान दर्द का इलाज

कान में दर्द क्या होता है? कान में दर्द या कान का दर्द एक ऐसा दर्द होता है, जो कान के अंदरूनी हिस्से में होता है। ज्यादातर कान के दर्द कान के मध्य में सूजन या संक्रमण होने के कारण होता है। वैसे कान दर्द ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है, लेकिन वयस्कों को भी मध्य कान में संक्रमण या मध्यकर्णशोथ (Otitis Media) जैसे समस्याएं विकसित हो सकते हैं। कान में दर्द होना आम तौर पर कोई गंभीर समस्या का संकेत तो नहीं देता, लेकिन यह काफी पीड़ादायक हो सकता है। कान दर्द तेज, मध्यम या कान में जलन जैसा अनुभव हो सकता है, इसका दर्द आता-जाता रह सकता है या स्थिर भी हो सकता है। कान में दर्द के प्रकार - Types of Ear Pain in Hindi कान में दर्द के लक्षण - Ear Pain Symptoms in Hindi कान में दर्द के कारण - Ear Pain Causes in Hindi कान में दर्द से बचाव - Prevention of Ear Pain in Hindi कान में दर्द का परीक्षण - Diagnosis of Ear Pain in Hindi कान में दर्द का इलाज - Ear Pain Treatment in Hindi कान में दर्द की जटिलताएं - Ear Pain Complications in Hindi कान में दर्द की दवा - Medicines for Ear P

दातो का पीलापन हटाए

दाँतों में लगे तम्बाकू के दाग और पीलापन हटाने का ये है सबसे आसान तरीका Original   Rahasyaa फ़ॉलोअर्स 6264 फॉलो करें दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की दांतों के पीलेपन और तम्बाखू के दागो से हमें कितनी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ जाती है,यहाँ तक कि हम सब खुलकर हँस भी नहीं सकते हैं,वैसे तो ये दाग अक्सर तम्बाखू के सेवन से ही होते हैं लेकिन कई बार दांतों में पीलापन की कई और भी वजह होती हैं,वजह जो भी हो लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ ऐसे सरल तरीके जिससे आप सभी अपने दाँतों को एकदम साफ़ और सफ़ेद कर पायेंगे। Google Search 1-दोस्तों अगर आप तम्बाखू का सेवन करते हैं तो उसे खाने के बाद कुल्ला जरुर करें इससे आपके दाँतों में तम्बाखू के अनचाहे दाग नहीं लगेंगे। 2-आपको नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रश करना है और साथ ही अपनी जीभ को भी साफ़ कर लेना है इससे आपके जीभ की गन्दगी आपके दाँतों में नहीं लगेगी। 3-आप गाजर का सेवन भी कर सकते हैं,गाजर के रेसे आपके दाँतो के बिच में लगी गन्दगी को साफ़ कर देता है। Google Search 4-दोस्तों आपने बेकिंग पाउडर के बारे में तो सुना ही होगा इसको लोग अपने

आंखों की रोशनी बढाने के उपाय

आज कल के समय की दिनचर्या को देखते हुए लोगों की आंखों का कमजोर होना कोई बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं है। आजकल ना सिर्फ उम्रदराज लोग, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों के भी चश्मा लगा हुआ दिखाई देता है। इसके अनेक सारे कारण है जिसमें से दिनभर फोन और टैबलेट में आंखे गढ़ाए रहना, छोटे बच्चों का आधे से ज्यादा टीवी से चिपके रहना, बालों में कलर और तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना, तनाव भरा जीवन और अनियमित खानपान भी शामिल हैं। इसके अलावा भी भोजन में विटामिन ए की कमी, शक्तिशाली प्रकाश में निरंतर पढऩा, पाचन विकार, असंतुलित खाने और भी कमजोर दृष्टि के लिए जिम्मेदार हैं। डॉक्टरों के अनुसार जो लोग शराब आदि का सेवन करते है उनकी भी आंख बहुत जल्दी ही कमजोर हो जाने की सम्भावना होती है। आजकल हर बच्चे पर यह प्रेशर बहुत ज्यादा रहता है कि उसको अच्छे नम्बर लाने है इसके लिए बच्चे दिन रात पढ़ते है। जिसकी वजह से उनकी आंखें लाल हो जाती है इस कारण से आंखों में जलन, पानी आना, धुंधला दिखना या डबल दिखना जैसी गंभीर समस्या होती हैं। अगर आपके या आपके बच्चों के साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे कारगर उप