सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दातो का पीलापन हटाए

दाँतों में लगे तम्बाकू के दाग और पीलापन हटाने का ये है सबसे आसान तरीका
Original
 
Rahasyaa
फ़ॉलोअर्स 6264
फॉलो करें
दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की दांतों के पीलेपन और तम्बाखू के दागो से हमें कितनी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ जाती है,यहाँ तक कि हम सब खुलकर हँस भी नहीं सकते हैं,वैसे तो ये दाग अक्सर तम्बाखू के सेवन से ही होते हैं लेकिन कई बार दांतों में पीलापन की कई और भी वजह होती हैं,वजह जो भी हो लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ ऐसे सरल तरीके जिससे आप सभी अपने दाँतों को एकदम साफ़ और सफ़ेद कर पायेंगे।

Google Search
1-दोस्तों अगर आप तम्बाखू का सेवन करते हैं तो उसे खाने के बाद कुल्ला जरुर करें इससे आपके दाँतों में तम्बाखू के अनचाहे दाग नहीं लगेंगे।

2-आपको नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रश करना है और साथ ही अपनी जीभ को भी साफ़ कर लेना है इससे आपके जीभ की गन्दगी आपके दाँतों में नहीं लगेगी।

3-आप गाजर का सेवन भी कर सकते हैं,गाजर के रेसे आपके दाँतो के बिच में लगी गन्दगी को साफ़ कर देता है।

Google Search
4-दोस्तों आपने बेकिंग पाउडर के बारे में तो सुना ही होगा इसको लोग अपने रसोई में स्तिमाल करते हैं,लेकिन ये एक ऐसी चीज़ है जो आपके दाँतों को एकदम से साफ़ और सुथरा कर देगी,आपको बेकिंग पाउडर को थोड़ा सा लेकर अपने दाँतों में थोड़ी देर रगड़ना है,बेकिंग सोडा का स्तिमाल आप हफ्ते में सिर्फ दो बार ही करें,इससे आपके दाँतों में लगे तम्बाखू के दाग और पीलापन एकदम से साफ़ हो जाएगा।

Google Search
दोस्तों आपको ये जानकरी कैसी लगी निचे कमेंट में जरुर बताएं और अगर आपको ये पोस्ट पसदं आई है तो लाइक और फॉलो जरुर करें धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कान दर्द का इलाज

कान में दर्द क्या होता है? कान में दर्द या कान का दर्द एक ऐसा दर्द होता है, जो कान के अंदरूनी हिस्से में होता है। ज्यादातर कान के दर्द कान के मध्य में सूजन या संक्रमण होने के कारण होता है। वैसे कान दर्द ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है, लेकिन वयस्कों को भी मध्य कान में संक्रमण या मध्यकर्णशोथ (Otitis Media) जैसे समस्याएं विकसित हो सकते हैं। कान में दर्द होना आम तौर पर कोई गंभीर समस्या का संकेत तो नहीं देता, लेकिन यह काफी पीड़ादायक हो सकता है। कान दर्द तेज, मध्यम या कान में जलन जैसा अनुभव हो सकता है, इसका दर्द आता-जाता रह सकता है या स्थिर भी हो सकता है। कान में दर्द के प्रकार - Types of Ear Pain in Hindi कान में दर्द के लक्षण - Ear Pain Symptoms in Hindi कान में दर्द के कारण - Ear Pain Causes in Hindi कान में दर्द से बचाव - Prevention of Ear Pain in Hindi कान में दर्द का परीक्षण - Diagnosis of Ear Pain in Hindi कान में दर्द का इलाज - Ear Pain Treatment in Hindi कान में दर्द की जटिलताएं - Ear Pain Complications in Hindi कान में दर्द की दवा - Medicines for Ear P

सफेद पानी रोग व उपचार

लिकोरिया सफ़ेद पानी का इलाज के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे BY ADMIN · APRIL 3, 2017 लिकोरिया का इलाज इन हिंदी: लिकोरिया को सफ़ेद पानी, वाइट डिस्चार्ज या श्वेत प्रदर से भी जानते है जो महिलाओं को होने वाला रोग है। इस रोग में लड़की के गुप्तांग से चिप चिपा बदबूदार सफ़ेद रंग का पानी निकलने लगता है जिससे शरीर में इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। आप लिकोरिया ट्रीटमेंट के लिए बाबा रामदेव पतञ्जलि से आयुर्वेदिक दवा भी ले सकते है पर मेडिसिन के इलावा देसी इलाज और घरेलू उपचार से भी सफेद पानी का आना की समस्या का समाधान कर सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर सफेद पानी का इलाज कैसे करे, natural ayurvedic home remedies treatment tips to stop white discharge (likoria) problem in hindi. सफ़ेद पानी की समस्या किसी भी लड़की और शादीशुदा महिला को हो सकती है पर ये परेशानी जादातर शादीशुदा महिलाओं में होती है। गर्भवती महिलाओं को भी कई बार गर्भावस्था मे सफेद पानी आना की समस्या से जूझना पड़ता है। जाने अच्छी सेहत पाने के टिप्स लिकोरिया क्या होता है मासिक धर्म (पीरियड्स)

दातों का पीलापन हटाऐं

आज हम बात करन जा रहे हैं दातों क पीलपन की आपने देखा होगा कि काफ लोगों के दातं बहत ही पीले होते हैं जिसके कारण वे लोग दूसरों के समने हसी के पात्र बनकर रह जाते हैं तो इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप तूथपेस्ट में चार बूदं निबूं का रस मिलाकर पेस्ट करें कुछ ही दिनो में आपके दातों का पीलापन दूर हो जाएगा